पटनाः हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पुत्र कौशल किशोर बुधवार को जेडीयू में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व विधायक सबा जफर सहित अन्य नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पुत्र कौशल किशोर JDU में शामिल - bihar mahasamar 2020
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पुत्र कौशल किशोर और पूर्व विधायक सबा जफर सहित कई नेता जेडीयू में शामिल हुए. आरसीपी सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए कल यानि 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख है. जबकि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएगा.
प्रचार में जुटे प्रत्याशी
एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद सिंबल बांटने का सिलसिला जारी है. जिस प्रत्याशी की उम्मीदवारी तय हो गई है. वह क्षेत्र में प्रचार में जुट गए हैं.