पटना:दीघा से चुनाव लड़ रही भारतीय सब लोग पार्टी के उम्मीदवार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप है कि वोटिंग के दिन उनके बेटे के साथ बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.
पटना: BSLP के प्रत्याशी माया श्रीवास्तव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप - भारतीय सब लोग पार्टी
दीघा विधानसभा सीट से प्रत्याशी माया श्रीवास्तव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. शास्त्री नगर थाने में 3 नामजद सहित कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा है आरोप
भारतीय सब लोग पार्टी की प्रत्याशी माया श्रीवास्तव ने शास्त्रीनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बीजेपी के 3 नामजद सहित कई कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज है. आरोप है कि आधा दर्जन बीजेपी के कार्यकर्ता उनके वोटरों पर जबरन बीजेपी को वोट करने का दबाव बना रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने के बाद उनका बेटा भीष्म नारायण मौके पर पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया.
शास्त्री नगर थाना में दर्ज हुआ FIR
माया श्रीवास्तव के बेटे ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया तो वह कार से मौके से भागने लगे. लेकिन बाइक से पीछा कर लोगों ने आशियाना के पास रोक लिया. लेकिन उसी वक्त एक ट्रैफिक पुलिस जवान मौके पर पहुंच गया. जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. बाद में वह थाने गया और मामले की जानकारी को पुलिस को दी.