पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना (crime In Patna) क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग के बेटे को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग राजाराम गांव में ही चाट बेचने का काम करता था. फिलहाल किस वजह से बुजुर्ग की हत्या की गई, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: पटना में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
फुलवारीशरीफ में बेटे ने पिता की हत्या की:ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजा राम के बेटे धर्मवीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आशंका है कि बेटे ने ही पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. धर्मपुर गांव के लोगों ने बताया कि धर्मवीर पर उसके परिवार वालों ने पहले भी केस किया था. हाल में ही धर्मवीर जेल से छूट कर बाहर आया था. ग्रामीणों ने कहा कि धर्मवीर नशे का पुराना आदी जिसके वजह से घर वाले हमेशा परेशान रहते थे. राजाराम की हत्या के बाद उनकी पत्नी लीला देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.