बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सौतेली मां ने कराई बेटे की हत्या, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - son killed by stepmother

मोकामा थाना क्षेत्र के मोर निवासी लव कुमार 20 मई को एकाएक लापता हो गया. जिसकी सूचना मोकामा थाने को दी गई. मोकामा पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि लव कुमार के पिता अविनाश कुमार उर्फ पंकज पासवान की दूसरी शादी हुई है. पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. उसका एक लड़का लव कुमार था. जिसकी अपनी सौतेली मां चमेली देवी के बीच अच्छे संबंध नहीं थे.

patna
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2020, 6:49 PM IST

पटना:मोकाम थाना अंतर्गत मोर गांव में सौतेली मां और बेटे के रिश्ते को लेकर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. सौतेली मां पुत्र को बहला-फुसलाकर सुल्तानपुर ले गई. जहां पहले से मौजूद नेहाल यादव, मोहन यादव और उनके साथियों ने लव कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को छुपाने के लिए मिट्टी से ढक दिया. बताया जा रहा है कि 20 मई से लापता है. उसके और सौतेली मां की अच्छे संबंध नहीं थे. मामले में मोकामा पुलिस ने महिला और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.

पुत्र के सौतेली मां से नहीं थे अच्छे संबंध
जानकारी के मुताबिक, मोकामा थाना क्षेत्र के मोर निवासी लव कुमार 20 मई को एकाएक लापता हो गया. जिसकी सूचना मोकामा थाने को दी गई. मोकामा पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि लव कुमार के पिता अविनाश कुमार उर्फ पंकज पासवान की दूसरी शादी हुई है. पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. उसका एक लड़का लव कुमार था. जिसकी अपनी सौतेली मां चमेली देवी के बीच अच्छा संबंध नहीं था. इसीलिए वह अपने चाचा के घर खाना खाता था.

पुत्र ने की थी पुश्तैनी जमीन की मांग
इस तरफ पुलिस को शक चमेली देवी पर गया. जांच में पता चला कि चमेली देवी का अवैध संबंध उसी गांव के नेहाल यादव से था. यह लव कुमार को पसंद नहीं था. इसका बराबर विरोध करता था. जिसको लेकर दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ करता था. इधर कुछ दिनों से लव कुमार अपना हिस्सा पुश्तैनी जमीन में मांग रहा था. चमेली देवी उसे यह हिस्सा नहीं देना चाहती थी. जब लव कुमार हिस्से के लिए ज्यादा तंग करने लगा तो चमेली देवी ने अपने प्रेमी संजय यादव उर्फ निहाल यादव से बात की और लव कुमार को मारने का प्लान बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details