पटना (मोकामा):जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के धनकडोभ गांव में घरेलू झगड़े में दामाद ने ससुर को गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बीच आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जेल से छूटकर आया था आरोपी
जानकारी के अनुसार धनकडोभ गांव के रहने वाले उपेंद्र साव ने अपनी बेटी खुशबू की शादी नवादा के बुची गांव के रहने वाले छोटू गुप्ता से की थी. शादी के बाद से ही खुशबू और छोटू गुप्ता के बीच झगड़ा होता रहता था. परिजनों के अनुसार छोटू गुप्ता आपराधिक छवि का था. वह हाल में ही जेल से छूट कर आया है.