सारण :बिहार के छपरा में एक ऐसे श्रवण कुमार (Shravan Kumar of Saran) की चर्चा है जो अपने पिता की मृत्यु के बाद उनका घर में ही मंदिर बनवा (sons built a Father temple at House in Saran) दिया. घर के सदस्य उनकी मूर्ति की खूब सेवा करते हैं. सुबह का खाना, चाय- नाश्ता सब कुछ मूर्ति के सामने पेश किया जाता है. एक जिंदा इंसान की तरह उनकी सेवा-सुश्रुषा की जाती है. घर वालों का मानना है कि ऐसा करने से उन्हें पिता की कमी नहीं खलती. परिवार के सदस्यों को ऐसा लगता है कि वो हर वक्त उनके साथ ही हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी हो तो रोहिणी जैसी: किडनी देकर पिता को दी नई जिंदगी, तस्वीरों में देखिए प्यार
बेटों ने पिता का घर में बनवा दिया मंदिर: घर परिवार से जुड़े बड़े फैसले कमरे में स्थापित मूर्ति के सामने ही लिए जाते हैं. बच्चे भी सुबह उठकर मूर्ति के सामने नतमस्तक होते हैं. उनका आशीर्वाद लेते हैं और जब भी कोई नया काम शुरू किया जाता है तो बच्चे मूर्ति के सामने खड़े होकेर उनसे उसकी इजाजत लेते हैं. पिता की मृत्यु के बाद अपने बच्चों का पिता के प्रति अगाध प्रेम देखकर बूढ़ी मां भी गदगद हैं. वो कहती हैं कि ऐसी सेवा देखकर ऐसा महसूस होता है कि वो अपने पिता की ही साक्षात सेवा कर रहे हों.
''मेरे पिता की मृत्यु 2011 में हुई थी. श्राद्ध के वक्त ही हम लोगों ने पिता जी की मूर्ति घर में स्थापित करवा दी थी. हम लोग इनका वैसे ही ख्याल करते हैं जैसे इनके जीवित रहते हुए करते थे. सुबह हाथ मुंह धुलाकर नाश्ता, चाय, दोपहर का भोजन, शाम का भोजन समय पर देते हैं. सोने के लिए उनका बिस्तर लगाते हैं. ऐसा करने से हमें पिताजी की कमी नहीं समझ में आती.''- अमित कुमार, बेटा