पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र में युवक ने अपने मां-बाप पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया (Crime In Patna) है. जिसके बाद मां की मौके पर ही मौत हो गयी और पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि युवक की पत्नी की रात में अचानक पेट में दर्द शुरु हुआ और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मामला नौबतपुर थाने के कराई गांव का है.
ये भी पढ़ें-बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटा, राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत
पेट में दर्द के कारण हुई थी पत्नी की मौत: नौबतपुर के कराई गांव निवासी रामाशीष मांझी की बहू कारू देवी गुरुवार की दोपहर गांव में मवेशी चराने गई थी. जब वह घर आई तो अचानक उसके पेट में दर्द शुरु हो गया. पत्नी के पेट में दर्द होने के बाद उसका पति बद्री मांझी अपनी मां लालपरी देवी के पहुंचा और उसने कहा कि 'तुम डायन हो, मेरी पत्नी को तुम ने ही कुछ कर दिया है. चलो मेरी पत्नी को देखो और जल्दी से ठीक करो.' इसके बाद युवक की मां लालपरी देवी उसके कमरे में गई तो देखा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी.
मां और पिता पर किया कुल्हाड़ी से वार: अपनी पत्नी की मौत के बाद गुस्साए बेटे बद्री मांझी ने अपने पिता रामाशीष मांझी और मां लालपरी देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए घर में रखे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके बाद मां लालपरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और पिता रामाशीष मांझी बुरी तरह घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचा और उन्होंने देखा कि रामाशीष की पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि रामाशीष घायल जमीन पर पड़ा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के पिता कोो नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी. इधर, मां और पिता पर हमला करने के बाद बद्री घर से फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में कलयुगी बेटे की करतूत, जमीन के लिए माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से वार
मौके से फरार हुआ कातिल बेटा: घटना में मौके पर पहुंचे नौबतपुर थाना के एसआई राजाराम कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई गांव में एक बेटे ने अपने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें मां की मौत हो गई. जबकि पिता घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पत्नी की मौत के बाद गुस्साए बेटे ने इस तरह का कदम उठाया. इस विवाद में डायन और ओझा को लेकर भी विवाद बताया जाता है. फिलहाल आरोपी बद्री मांझी मौके से फरार हो गया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.