बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गिरफ्तार साथी को छुड़ाने के लिए थाने पर हमला, सिपाही से राइफल छीनने की कोशिश

भदौर थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि भदौर पुलिस दभावां मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद युवक को छुड़ाने आए कुछ युवक पुलिस पर हमला कर फरार हो गए.

कुछ युवकों ने पुलिस पर किया पथराव
कुछ युवकों ने पुलिस पर किया पथराव

By

Published : May 30, 2020, 3:49 PM IST

पटना: राजधानी के बाढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और भदौर थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने सिपाही से राइफल छीनने की कोशिश की. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

पुलिस पर कुछ युवकों ने किया हमला
भदौर थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि भदौर पुलिस दभावां मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक बाइक पर सवार होकर तीन लड़के बाढ़ की तरफ जाते दिखे. घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया. पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. इसी दौरान तीन बाइक पर कुछ लड़के भदौर थाने के परिसर में घुसकर आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. जिसके लिए युवकों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया.

हमलावरों की बाइक जब्त

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी को छुड़ाने आए युवकों ने थाने में रखे सामान को इधर-उधर फेंक दिया. बीच-बचाव करने के दौरान संतरी विशाल कुमार से हमलावरों ने राइफल भी छीनने की कोशिश की. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर तीन हमलावरों को पकड़ लिया. जबकि 10 से अधिक हमलावर थाने से फरार गए. पुलिस ने हमलावरों की 3 बाइक जब्त कर ली और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details