बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जम्मू-कश्मीर में कुछ नेताओं की मंशा अशांति फैलाने की है'- BJP - नेताओं की मंशा अशंती फैलने की

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने का विरोध कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के डी राजा जैसे नेताओं को जम्मू-कश्मीर जाने से रोका गया. उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया.

अनिल शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष

By

Published : Aug 9, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 9:28 PM IST

पटना: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से सरकार और प्रशासन शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है. वहीं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने वाले कुछ नेता जम्मू कश्मीर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उन लोगों को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया है. राजद ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया. इस पर बीजेपी उपाध्यक्ष ने राजद पर पलटवार किया है.

इन नेताओं को एयरपोर्ट से लौटाया गया

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने का विरोध कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के डी राजा जैसे नेताओं को जम्मू कश्मीर जाने से रोका गया. उन्हें प्रशासन ने श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया.

जो भी नेता 370 का विरोध कर रहे थे. वह जम्मू कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी मंशा वहां शांति बहाल करने की नहीं है. वह वहां पर लोगों को भड़काना चाहते हैं. अशांति फैलाना चाहते हैं. इसलिए प्रशासन उन्हें जाने से रोक रहा है. वहीं, राजद के विरोध करने पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी का नेता ही गायब रहते हैं. उस पार्टी के नेताओं को पहले अपनी पार्टी को बचाने की चिंता करनी चाहिए. - ​​​​​​अनिल शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष

हो रहा है विरोध

बीते सोमवार यानी कि 5 अगस्त के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने का ऐलान किया. उन्होंने राज्यसभा में इसे हटाने की अपील की. जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी. वहीं, मंगलवार को लोकसभा में भी इस बाबत आर्टिकल को हटाए जाने पर बहुमत मिला. इसके बाद कुछ पार्टी की ओर इसका विरोध जारी है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details