बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रीजेंट सिनेमा ने फौजी भाइयों को दिया तोहफा, अब फ्री में दिखाई जाएंगी फिल्में

पटना के रीजेंट सिनेमा ने फौजी भाइयों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. आगामी 1 जनवरी 2021 से रीजेंट सिनेमा में फौजी भाई अब मुफ्त में सिनेमा का लुत्फ उठा सकते हैं.

रीजेंट सिनेमा
रीजेंट सिनेमा

By

Published : Dec 26, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 8:01 AM IST

पटना: बिहार का सबसे पुराना सिनेमा हॉल रीजेंट में अब मुफ्त में फौजियों को सिनेमा दिखाया जाएगा. फौजी अपना आई कार्ड काउंटर पर दिखाकर मुफ्त में सिनेमा देख सकते हैं. यह प्रावधान थिएटर ने अपने नियम में जोड़ लिया है. 1 जनवरी 2021 से यह नियम इस सिनेमा हॉल में लागू कर दिया जाएगा.

छावनी में रहते हैं 1225 फौजी
बिहार रेजिमेंट की दानापुर छावनी में 1225 जवान और अधिकारी रहते हैं. जो ट्रेनिंग के साथ साथ दूसरा काम भी करते हैं. बिहार से लाखों ऐसे फौजी है जो बिहार रेजिमेंट के अलावा दूसरे रेजिमेंट में भी हैं. सभी फौजियों को यह सुविधा दी जाएगी. यही नहीं देश के किसी कोने के फौजी को भी यह सुविधा उपलब्ध है.

सिनेमा हॉल के नियमों के साथ जोड़ा जाएगा यह प्रावधान
रिजेंट फन सिनेमाज के मालिक सुमन सिन्हा बताते है कि यह प्रावधान सिनेमा हॉल के नियम के साथ जोड़ दिया गया है. जो हमेशा के लिए रहेगा. ऐसा देश के फौजियों के सम्मान के लिए किया गया है. सुमन बताते है कि मनोरंजन के क्षेत्र में रहकर फौजियों के लिए बहुत कुछ तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन जो अपने हाथ में वह कर सकते है. जो देश की सेवा जी-जान लगाकर कर रहे हैं. तभी वे अपने घरों में आराम से रह पाते है. उनके लिए यह बहुत छोटी सी भेंट है.

देखें रिपोर्ट.

1 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी सुविधा
सुमन सिन्हा बताते हैं कि फौजी भाइयों को फिल्म देखने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं हैं. फौजी फ्री में बुक माई शो से फ्री में फिल्म का टिकट बुक करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बुक माई शो पर 1 जनवरी 2021 से अपने आईडी को डालकर शो को बुक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक आईडी पर एक टिकट उपलब्ध कराया जाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details