बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब सोलर प्लांट से जगमग होंगे बिहार के सरकारी स्कूल - Bihar News

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. सूबे के सभी सरकारी विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

सरकारी स्कूलों की छत पर लगेगा सोलर पावर प्लांट
सरकारी स्कूलों की छत पर लगेगा सोलर पावर प्लांट

By

Published : Jul 30, 2021, 9:23 AM IST

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों (Government School) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश सरकार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सरकारी मध्य और उच्च माध्यमिक स्कूलों की छतों पर सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. सोलर प्लांट लगाने के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग ने आदेश दे दिया है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य के सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट लगाये जा रहे हैं. इसी क्रम में अब सरकारी स्कूलों के भवन की छतों पर ब्रेडा के द्वारा इस काम को पूरा कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Bihar Shikshak Niyojan: इस ट्रांसफर के बाद बढ़ गई है अभ्यर्थियों की चिंता, काउंसलिंग में पारदर्शिता की मांग

बिहार में जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jeevan Hariyali Yojana) के तहत सभी उच्च माध्यमिक और मध्य विद्यालयों में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने का निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया है. इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके मुताबिक जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सभी उच्च माध्यमिक और मध्य विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ब्रेडा द्वारा साइट सर्वे कराकर एजेंसियों को निर्देश दिया जा चुका है. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए नए विद्युत कनेक्शन या स्वीकृत भार वृद्धि के लिए आवेदन जरुरी है. साथ ही बकाया बिजली बिलों का भुगतान और नेट मीटरिंग हेतु आवेदन और इकरारनामा को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित स्कूलों में यह तीन काम किए बगैर इस परियोजना में प्रगति नहीं हो सकती है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह सोलर प्लांट लगाने के लिए इन कार्यों को पूरा करने की सूचना ब्रेडा को उपलब्ध कराएं.

यह भी पढ़ें :शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव: प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details