पटना गांधी मैदान में बिहार दिवस पर प्रदर्शनी पटनाः बिहाद दिवस पर पटना के गांधी मैदान में सोलर पैनल के प्रदर्शनी में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. खासकर 'सोलर के साथ बोलेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार' के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. महिलाओं को सौर्य ऊर्जा के प्रति को लेकर बिहार सरकार द्वारा क्या कुछ कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसकी जानकारी दी जा रही है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: आज शाम होगा LIVE हिप ट्रांसप्लांटेशन, ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम का सातवां कॉन्क्लेव शुरू
महिला उद्यमी के लिए सोलर पैनल:कोई सोलर प्लेट इंस्टॉल करना चाहता है तो इसके लिए क्या प्रक्रिया होगी? कहां से प्लेट मिलेगा, तमाम विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गैलरी में अभ्युदय मुद्रा में एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें कई सोलर पैनल हैं. यहां महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. खासकर उद्यमी महिलाओं को इसकी जानकारी दी जा रही है.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत कामः महिलाओं को जागरूक करने वाली टीम की सदस्य हरप्रीत भुल्लर ने बताया कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है. नालंदा और गया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को बताया जा रहा है कि किस प्रकार सोलर का इस्तेमाल करके बिजली के मामले में अपने घर को आत्मनिर्भर बना सकती हैं. उन्होंने बताया कि सोलर को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. काफी संख्या में युवती और महिलाएं पहुंच रही हैं.
"महिलाएं जानकारी ले रही है कि अगर अपना लघु कुटीर उद्योग लगाती है तो क्या सोलर से बिजली उत्पन्न होगी. यह एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है. महिला उद्यमी अपना उद्योग लगाने में सोलर प्लेट का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे बिजली की बचत होगी."- हरप्रीत भुल्लर
यहां मिलेगा पैनल :प्रदर्शनी में शामिल सौम्य घोष ने बताया कि सोलर को लेकर लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है. सोलर एनर्जी के लिए सरकार की क्या योजनाएं हैं, यह तो लोग इंटरनेट पर देख लेते हैं लेकिन पैनल कहां पर मिलेगा, कैसे पैनल का इंस्टॉलेशन होगा, कितने पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, लोगों में इन विषयों की जानकारी का अभाव रहता है.
"यहां एक छोटी प्रदर्शनी लगी है, उससे उससे 80 वॉट बिजली पैदा होती है. 5 मोबाइल फोन एक बार में चार्ज हो सकते हैं. कई लोग बिजली को लेकर परेशान हैं. चाहते हैं सोलर का इस्तेमाल करें, लेकिन इसके बारे में जानकारी का लोगों में अभाव है. वे लोग लोगों को इसी संबंध में जानकारी दे रहे हैं."- सौम्य घोष