बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमिपूजन के लिए तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे से भेजी गयी मिट्टी और जल

अयोध्या राम मंदिर के निर्माण को लेकर पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से मिट्टी और जल भेजा गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता इसे लेकर अयोध्या जाएंगे.

तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा
तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा

By

Published : Jul 28, 2020, 6:21 PM IST

पटना सिटी:आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. इसके लिए देश के सभी महापुरुषों के जन्मस्थलियों, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से मिट्टी, जल और अन्य दुर्लभ चीजें भेजी जा रही हैं. इस क्रम में पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से भी मिट्टी और कुआं का पवित्र जल भेजा गया.

गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भेजी जाएगी सामग्री

राम मंदिर निर्माण को लेकर सभी लोगों में खासा उत्साह है. इसके भूमि पूजन के लिए दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से माता गुजरी के पवित्र कुआं से जल विशेष अरदास के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया गया.

तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा

मुख्य संरक्षक ने दी जानकारी
वहीं समाज कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद ने बताया कि दशमेश पिता हिंदू धर्म के रक्षक सरबंसदानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने बाल काल में ही प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त शिवदत्त पंडित को गंगा तट पर भगवान श्रीराम के रूप में दर्शन देकर मनोकामना को पूर्ण किया था. ऐसे संत सिपाही के जन्म स्थान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से माता गुजरी के कुएं का पवित्र जल बजरंग दल के साथ भेजा जाएगा. मौके पर पटना महानगर के सह संयोजक राजेश रोशन, बजरंग दल के कार्यकर्ता जयशंकर प्रसाद और राहुल सिंह मौजूद रहे. उन्होंने ग्रंथि भाई अविनाश सिंह से अरदास करा कर पवित्र जल श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details