बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: 'बिहार में ट्रांसफर के लिए तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर' जल्द इस दिशा में होंगे काम- शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि ट्रांसफर के लिए बिहार में हो सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है, जिसके ट्रायल रन होने के बाद ट्रांसफर की दिशा जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. दरअसल विधान पार्षद अनिल कुमार ने शिक्षा मंत्री से पूछा था कि राज्य में वर्ष 2005 से नियुक्त नियोजित शिक्षकों की एक ही विद्यालय में जैसे-तैसे सेवा ली जा रही है? क्या यह सही है.

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर

By

Published : Mar 17, 2023, 4:42 PM IST

पटना: राज्य में वैसे नियोजित शिक्षक जो वर्षों से स्थानांतरण की प्रतीक्षा में है उनके लिए बड़ी खबर है. राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में बताया कि स्थानांतरण के लिए एनआईसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर का ट्रायल रन होने के बाद स्थानांतरण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःBihar Teacher News : '2023 अंत तक हाईस्कूलों में पूरी होगी शिक्षकों की नियुक्ति'.. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर

विधान पार्षद अनिल कुमार ने उठाया सवालः दरअसल बिहार विधान परिषद में विधान पार्षद अनिल कुमार ने शिक्षा मंत्री से यह जानने की कोशिश की थी कि क्या यह सही है कि राज्य में वर्ष 2005 से नियुक्त नियोजित शिक्षकों की एक ही विद्यालय में जैसे-तैसे सेवा ली जा रही है क्या यह सही है? ऐसे हजारों शिक्षक जो वर्षो से स्थानांतरण की प्रतीक्षा में है उनका स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है, क्या सरकार वैसे शिक्षकों का स्थानांतरण करने का विचार रखती है ? विधान पार्षद अनिल कुमार ने कहा कि अगर हां तो ये कब तक होगा.

एनआईसी के माध्यम से हो रहा सॉफ्टवेयर तैयारः इस प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि वस्तुस्थिति यह है कि राज्य सरकार द्वारा बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2020 में नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण का प्रावधान करते हुए इस संबंध में प्रशासी विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश विभागीय अधिसूचना द्वारा निर्गत है. उक्त नियमावली के तहत नियुक्त शिक्षकों के अंतर नियोजन इकाई (अंतर जिला सहित) में उपलब्ध रिक्त पद के सापेक्ष एक बार ऐच्छिक स्थानांतरण एवं अंतर नियोजन इकाई पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए एनआईसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है.

"नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में प्रशासी विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश विभागीय अधिसूचना द्वारा निर्गत है. स्थानांतरण के लिए एनआईसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर का ट्रायल रन होने के बाद स्थानांतरण के लिए शीघ्र ही इस दिशा में काम होगा"- प्रोफेसर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details