पटनाःसॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से पटना के यूनिवर्सल टावर में एक बैठक की गई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सदस्यों ने जानकारी दी कि बिहार में पहली बार सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन अप्रैल में होगा. इस प्रीमियर लीग की 3 महिला टीमों का नाम देश की तीन वीरांगनाओं के नाम पर रखा जाएगा. सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि सॉफ्टबॉल के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस लीग का आयोजन किया जा रहा है.
Patna News: अप्रैल में होगा सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन, 6 पुरुष और 3 महिला की टीम होगी शामिल - Softball Premier League held in patna
बिहार में पहली बार सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में होगा. 3 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 6 पुरुष की टीमें और 3 महिला टीमें होंगी. इस बात की जानकारी सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने दी.
ये भी पढ़ेंःबिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने
"इस खेल को लेकर जागरूकता का घोर अभाव है. इसी जागरुकता को लेकर पहले लीग का आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होगा. रात्रि में मैच खेले जाएंगे इसलिए पटना में फ्लड लाइट से युक्त बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ही है इसलिए यह आयोजन वहीं होगा"- रूपक कुमार, संयुक्त सचिव, सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन
महिला टीमों के नाम की घोषणा जल्द होगीःरूपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक टीम न्यूनतम 12 और अधिकतम 15 खिलाड़ी रख सकते हैं. लगभग 135 की संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहेंगे जिसमें 90 पुरुष और 45 महिलाएं होंगी. 3 दिनों के इस आयोजन में पुरुषों के 16 मैच और महिलाओं के चार मैच होंगे. 3 महिला टीमों के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी और यह नाम देश की तीन वीरांगनाओं के नाम पर रखे जाएंगे. इसके साथ ही जैसे ही यह लीग समाप्त होगा, जिला लेवल पर सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से सॉफ्टबॉल के टूर्नामेंट कराए जाएंगे. सॉफ्टबॉल खेल को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन और भी किए जाएंगे.