बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेय पदार्थ युवाओं की पहली पसंद

फ्रूट शेक दुकानदार रमेश ने बताया कि युवा मैंगो, केला, पपाया की शेक पीने उनके दुकान पर आते हैं. युवा कोल्ड ड्रिंक के बजाय शेक पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जब उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने का मन होता है तो वह कोका-कोला शेक पी लेते हैं.

By

Published : May 25, 2019, 8:18 PM IST

फ्रूट शेक दुकान

पटना:भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए युवा अब कोल्ड ड्रिंक के बजाय फ्रूट जूस, गन्ने का रस, फ्रूट शेक, लस्सी का सेवन ज्यादा कर रहे हैं. सड़क किनारे लगे फ्रूट शेक की दुकान पर युवाओं की खासा भीड़ देखने को मिल रही है. युवा वैनिला शेक चॉकलेट शेक मिक्स फ्रूट शेक की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं.

पटना से खास रिपोर्ट

अहा! ठंडा-ठंडा शेक
फ्रूट शेक का ठेला लगाए दुकानदार रमेश बताते हैं कि युवा मैंगो, केला, पपाया की शेक पीने उनके दुकान पर आते हैं. युवा कोल्ड ड्रिंक के बजाय शेक पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जब उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने का मन होता है तो वह कोका-कोला शेक पी लेते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान की 'फ्रूट वन शेक' सबसे ज्यादा खास है. इसमें वह मैंगो, पपाया, केला, बदाम, चीकू, रसबेरी विद आइसक्रीम डाल कर तैयार करते हैं.

कोल्ड्रिंक के बजाय फ्रूट शेक को तवज्जो
वहीं, शेक पी रही लड़की सोनी बताती हैं कि फ्रूट सेक फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फ्रूट रहता है. इसलिए वह कोल्ड ड्रिंक के बजाय फ्रूट शेक पी रही हैं. वहीं, गन्ना जूस पी रहे युवक अस्मित बताते हैं कि गर्मियों के दिन में वह लिक्विड चीजों का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं. जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उसमें लिक्विड डाइट ही लेना ज्यादा बेहतर है.

बेहद फायदेमंद है गन्ने का जूस
वहीं, गन्ना जूस पी रही निभा बताती हैं कि अक्सर वह अपने साथ पानी की बोतल लेकर चलती हैं. आज पानी का बोतल लेकर चलना वह भूल गईं. जिसके बाद प्यास लगी तो वह गन्ने का जूस पी रही हैं. उन्होंने बताया कि गन्ने का जूस फायदेमंद भी होता है इसीलिए प्यास लगी तो जूस के स्टॉल पर आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details