पटना:भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए युवा अब कोल्ड ड्रिंक के बजाय फ्रूट जूस, गन्ने का रस, फ्रूट शेक, लस्सी का सेवन ज्यादा कर रहे हैं. सड़क किनारे लगे फ्रूट शेक की दुकान पर युवाओं की खासा भीड़ देखने को मिल रही है. युवा वैनिला शेक चॉकलेट शेक मिक्स फ्रूट शेक की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं.
अहा! ठंडा-ठंडा शेक
फ्रूट शेक का ठेला लगाए दुकानदार रमेश बताते हैं कि युवा मैंगो, केला, पपाया की शेक पीने उनके दुकान पर आते हैं. युवा कोल्ड ड्रिंक के बजाय शेक पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जब उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने का मन होता है तो वह कोका-कोला शेक पी लेते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान की 'फ्रूट वन शेक' सबसे ज्यादा खास है. इसमें वह मैंगो, पपाया, केला, बदाम, चीकू, रसबेरी विद आइसक्रीम डाल कर तैयार करते हैं.