पटनाःआरजेडी और लोजपा के बीच एक-दूसरे पर सीधे हमले से बचने का प्रयास जारी है. एक तरफ जहां चिराग पासवान ने तेजस्वी से सवाल पूछने की बजाए नीतीश कुमार पर हमला बोलने की बात कही है. वहीं आरजेडी नेता भी लगातार चिराग से जुड़े सवालों को टाल रहे हैं. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि चिराग ने नीतीश कुमार से सवाल पूछ कर कोई गलत नहीं किया.
पोस्ट पोल अलाइंस के कयास
मनोज झा ने कहा कि चिराग पासवान ने जब बिहार से जुड़े सवाल पूछे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुरा क्यों लग गया? उन्होंने कोई गलत सवाल नहीं किया है. हालांकि, आरजेडी चिराग के साथ है या नहीं इस सवाल को सांसद टाल गए. चिराग से जुड़े सवालों को लगातार आरजेडी नेता टाल रहे हैं. इससे बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आरजेडी और लोजपा के बीच पोस्ट पोल अलाइंस के कयास लगाए जा रहे हैं.
नीतीश कुमार 5 साल से मुख्यमंत्री पद पर हैं तो चिराग और किससे सवाल करेंगे. उन्होंने सीएम से सवाल करके कोई गलती नहीं की है. चिराग वही सवाल उठा रहे हैं जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार से पूछते आ रहे हैं. - मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी
चिराग के लिए RJD का सॉफ्ट कॉर्नर चिराग पर हमलावर बीजेपी नेता
बता दें कि रविवार को जमुई में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि चिराग पासवान के साथ क्या होगा इस पर हम बाद में विचार करेंगे. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि बिहार में एनडीए में चार पार्टियां शामिल हैं. इसमें एलजेपी नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह के चिराग पर एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बयान के बाद बीजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.
तीन चरण में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव 2020
आरजेडी नेता लगातार चिराग के पक्ष में बयान देते नजर आ रहे हैं. इससे सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. सभी दल अपनी सियासी साख मजबूत करने में जुटे हुए हैं. बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.