पटना: कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसका सबसे ज्यादा असर ऐसे गरीबों को हो रही है. जिनके पास ना तो रहने के लिए घर है और नाही खाने के लिए राशन. इस क्रम में कई सामाजिक संस्था और कार्यकर्ता दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. हालांकि, बेसहारों के लिए सरकार ने कई जगह पर राहत शिविर भी चला रही है. जहां लोगों को मुफ्त में भोजन मिल रही है.
पटना में गरीबों के बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया राशन का वितरण - कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या
राशन वितरण कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे. इसके लिए वे दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
समाजिक कार्यकर्ता बंट रहे राशन
सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार और विशाल कुमार ने बताया कि वे लॉकडाउन के पहले चरण से ही लोगों की मदद कर रहे है. लॉकडाउन 1 और 2 में कई लोग गरीबों की मदद कर रहे थे. कई लोग और संस्था ऐसे भी थे. जो केवल मीडिया एटेंशन और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के लिए मदद की खानापूर्ति कर रहे थे. ऐसे लोग आज लॉकडाउन के विस्तार होने के बाद गरीबों को भूल गए हैं. उन्होंने बताया कि वे बेसहारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगें.
बिहार में बढ़ा रहा कोरोना संक्रमण आंकड़ा
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 525 तक पहुंच गई. शिवहर जिले में रविवार भी को एक पॉजिटिव मरीज मिला. जिससे राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 31 हो गई. बता दें कि पूरे बिहार में अब तक 27,738 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं, अभी तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 127 हो गई है. जबकी इस वायरस के दंश से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है.