बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः साइकिल से घूम-घूमकर सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे हैं विनय कुमार - सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे समाजसेवी

प्याज महंगा होने के बाद राजधानी पटना में सबसे पहले बिस्कोमान ने ₹35 किलो प्याज बेचना शुरू किया. हालांकि काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन ने यातायात का हवाला देकर बिस्कोमान को प्याज बेचना बंद करवा दिया.

patna
साइकिल से घूम-घूम कर सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे समाजसेवी

By

Published : Dec 13, 2019, 10:59 AM IST

पटनाःपूरे देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. वहीं, इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. सियासी चेहरे से लेकर कई समाजसेवी पटना में सस्ते दाम पर प्याज बेचते नजर आये. हालांकि राजधानीवासियों को अभी भी 100 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदना पड़ रहा है. वहीं, पटना की सड़कों पर एक समाजसेवी साइकिल से घूम-घूमकर सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे हैं.

कवि विनय कुमार साव राजधानी के मीठापुर मंडी में दुकान चलाते हैं. जो फिलहाल साइकिल से घूम-घूमकर मात्र ₹50 किलो प्याज बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह एक सप्ताह से मीठापुर मंडी में प्याज बेच रहे हैं. विनय कुमार का कहना है कि महंगा होने के कारण कई घरों में बिना प्याज की सब्जियां बन रही हैं. उन्होंने बताया कि सस्ते दाम पर प्याज बेचकर नुकसान जरूर उठा रहे हैं, लेकिन लोगों की दुआएं भी मिल रही है.

कवि विनय कुमार साव

इस मुहिम की लोग कर रहे प्रशंसा
विनय कुमार ने बताया कि जब तक प्याज की कीमत कम नहीं होती, तब तक साइकिल पर घूम-घूम कर वो कम कीमत पर प्याज बेचते रहेंगे. वो इसे एक मिशन की तरह देख रहे हैं. उनकी इस पहल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके घरों में कई दिनों में बिना प्याज के सब्जी बन रही थी. कम कीमत पर प्याज मिलने के बाद वो इसका सेवन करेंगे.

प्याज बेचते समाजसेवी

कम कीमत पर पप्पू यादव बेच चुके हैं प्याज
बता दें कि प्याज महंगा होने के बाद राजधानी पटना में सबसे पहले बिस्कोमान ने ₹35 किलो प्याज बेचना शुरू किया. हालांकि काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन ने यातायात का हवाला देकर बिस्कोमान को प्याज बेचना बंद करवा दिया. उसके बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सड़क पर उतरकर प्याज बेचना शुरू किया. उन्होंने बीजेपी कार्यालय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास के बाहर फिर लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय के सामने प्याज बेचकर सरकार को आईना दिखाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details