बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: समाजसेवी ने जरूरतमंद परिवारों के बीच किया राशन का वितरण - corona positive case in patna

लॉकडाउन की वजह से किसानों के लाखों के फसल बर्बाद हो गए हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मदद नहीं की है. जिसके बाद लगातार समाजसेवी इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

patna
patna

By

Published : May 18, 2020, 6:32 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:45 PM IST

पटना: एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ इस महीने में रमजान भी है. इसे मुसलमानों का पावन पर्व माना जाता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस रमजान में राशन को लेकर काफी परेशानी हो रही है. इनकी मदद के लिए लगातार समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं.

इसी क्रम में सोमवार को पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के स्नेही टोला में मो.खालिद अजीम की तरफ से गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया.

राशन का वितरण करते समाजसेवी

किसान वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित
इसके अलावा वैसे परिवारों को भी राशन दिया गया जो रोजा रख रहे हैं. बता दें देश में चौथी बार लॉकडाउन लगाया गया. ऐसे में कई मुसलमान परिवारों को दो वक्त का अनाज भी मिलना मुश्किल हो रहा है. साथ ही लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा किसान वर्ग प्रभावित हुआ है.

लाखों के फसल बर्बाद
लॉकडाउन की वजह से किसानों के लाखों के फसल बर्बाद हो गए हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मदद नहीं की है. जिसके बाद लगातार समाजसेवी इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस मौके पर मो.खालिद अजीम ने बताया कि एक तरफ पूरी दुनिया जहां कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रही है. वहीं, हमारे देश में भी इसका प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन जरूरतमंद और मजदूर वर्ग के लिए सरकार अभी तक कोई खास मदद नहीं कर पा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई मजदूरों की मौत
सरकार पर हमला करते हुए मो.खालिद अजीम ने कहा कि सरकार तो सिर्फ झूठे दावे करती है. एक तरफ प्रवासी मजदूरों को घर आने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, सड़क हादसे में कई मजदूरों की मौत हो चुकी है. लेकिन इन सभी बातों का सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पर रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की.

Last Updated : May 19, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details