पटना :लॉकडाउन के कारण कई लोग ऐसे हैं, जो अपने घर नहीं जा पाए और जहां थे वहीं फंस गए हैं. राजधानी में कई कुली भी ऐसे हैं जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं जा पाए हैं. ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि काम धाम ठप है, जो कुछ बचा था वह खा गये हैं और बड़ी मुश्किल से अपना जीवन चला रहे हैं.
सूखे राशन सामग्री का किया वितरण
ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था कि किस तरीके से स्टेशन पर कुली फंसे हुए हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन होने के कारण सभी कामकाज ठप हैं और कोई मदद भी नहीं कर रहा है. ईटीवी भारत के द्वारा इस खबर को दिखाए जाने के बाद कुछ सामाजिक संस्था उनकी मदद को आगे आए. इसी कड़ी में जैन समाज के लोग पटना में फंसे कुलियों के पास पहुंचे और सबसे पहले उनके हाथों को सैनिटाइज कराया. फिर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराते हुए उनके बीच मास्क का वितरण किया और सभी के बीच सूखे राशन सामग्री का वितरण भी किया.