बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर : पटना में फंसे कुलियों तक सामाजिक संस्था ने पहुंचाई मदद - ईटीवी भारत

जैन समाज के लोगों ने बताया कि हमें जैसे ही इस बात की जानकारी ईटीवी भारत के माध्यम से मिली की पटना में काफी कुली फंसे हुए हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इनकी मदद की जाए इसलिए हम लोगों ने इनके बीच सुखा राशन पहुंचाया.

पटना
पटना

By

Published : Apr 29, 2020, 5:46 PM IST

पटना :लॉकडाउन के कारण कई लोग ऐसे हैं, जो अपने घर नहीं जा पाए और जहां थे वहीं फंस गए हैं. राजधानी में कई कुली भी ऐसे हैं जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं जा पाए हैं. ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि काम धाम ठप है, जो कुछ बचा था वह खा गये हैं और बड़ी मुश्किल से अपना जीवन चला रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सूखे राशन सामग्री का किया वितरण
ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था कि किस तरीके से स्टेशन पर कुली फंसे हुए हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन होने के कारण सभी कामकाज ठप हैं और कोई मदद भी नहीं कर रहा है. ईटीवी भारत के द्वारा इस खबर को दिखाए जाने के बाद कुछ सामाजिक संस्था उनकी मदद को आगे आए. इसी कड़ी में जैन समाज के लोग पटना में फंसे कुलियों के पास पहुंचे और सबसे पहले उनके हाथों को सैनिटाइज कराया. फिर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराते हुए उनके बीच मास्क का वितरण किया और सभी के बीच सूखे राशन सामग्री का वितरण भी किया.

कुलियों को सामाजिक संस्था ने पहुंचाई मदद

ये भी पढ़े-दर्द-ए-लॉकडाउन: 'दुनिया का बोझ हम उठाते हैं, आज अपनी भी दास्तां सुनाते हैं'

'कोई भी व्यक्ति राशन के अभाव में परेशान ना हो'
जैन समाज के लोगों ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी ईटीवी भारत के माध्यम से मिली कि पटना में काफी कुली फंसे हुए हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये लोग प्रतिदिन काम करके कमाए हुए पैसे से अपना भरण-पोषण करते हैं और करीब 1 महीने से ऊपर हो गया सारा कामकाज ठप है. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इनकी मदद की जाए. इसलिए हमलोगों ने इनके बीच सूखा राशन पहुंचाया. साथ ही हमारी कोशिश रहेगी कि लॉकडाउन के बीच कोई भी व्यक्ति राशन के अभाव में परेशान ना हो और उनतक मदद पहुंचे. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से पटना में 25 कुली फंसे हुए हैं, जो अपने घर नहीं जा पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details