नई दिल्ली/पटना:राजधानी दिल्ली (Delhi) में भले ही कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के आंकड़े अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन तीसरी लहर की संभावनाओं की आशंका जताई जा रही है. इसके बावजूद दिल्ली में राजनीतिक गलियारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें सामने आ ही जाती है. ऐसा ही एक नजारा दिल्ली के प्रशांत विहार में भाजपा की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में देखने को मिला. यहां बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :विजेंद्र गुप्ता ने शैक्षणिक संस्थानों में फीस वृद्धि को लेकर उपराज्यपाल को लिखा पत्र
दरअसल, दिल्ली के प्रशांत विहार में भाजपा और विजय रथ संगठन की तरफ से बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की उपस्थिति में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री को सम्मान देने में लोग कोरोना नियमों को भूल बैठे, और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें देखने को मिली. इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्टेंडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन विजय भगत मूकदर्शक बने रहे.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पीएम मोदी के दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के आह्वान को उनके ही नेता पलीता लगाते नजर आ रहे हैं, जो कहीं न कहीं कोरोना की तीसरी लहर को भी दावत देने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :मास्टर प्लान 2041 के ड्राफ्ट में संगम विहार रिज वन क्षेत्र घोषित, लोगों को आपत्ति