पटना:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सूबे के प्रमुख दल आए दिन विरोधी दलों में सेंधमारी करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मंत्री विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और मदन साहनी की मौजूदगी में आरजेडी के तीन विधायक चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने जेडीयू की सदस्यता ली. वहीं सदस्यता ग्रहण समारोह के मौके पर विधायक के समर्थकों की भारी भीड़ के कारण जदयू कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी.
विधायक मिलन समारोह: JDU कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उड़ा माखौल - मदन साहनी
सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के अनुपालन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से लगातार अपील करते रहे हैं. वहीं इसके उलट जेडीयू कार्यालय में ही शारीरिक दूरी नियमों का माखौल उड़ाया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भारी संख्या में समर्थक पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के अनुपालन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से लगातार अपील करते रहे हैं. वहीं इसके उलट जेडीयू कार्यालय में ही शारीरिक दूरी नियमों का मखौल उड़ाया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भारी संख्या में समर्थक पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. मौके पर मौजूद विधायक के समर्थकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा तो है. इसलिए हम लोग एक दूसरे से दूरी मेंटेन कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनदेखी
गौरतलब है कि जदयू कार्यालय में आज मंत्री विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और मदन साहनी की मौजूदगी में चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव जदयू में शामिल हुए. वहीं तीनों विधायकों के समर्थकों को लेकर पार्टी ने कोई निर्धारित नियम नहीं बनाया. जिस कारण समर्थकों के भारी हुजूम ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.