पटना:रेलवे स्टेशन पर लोगों में कोरोना को लेकर काफी लापरवाही दिखी. स्टेशन परिसर में प्रवेश के दौरान एंट्रेंस गेट पर ही रेलकर्मी लोगों के बैग को सैनिटाइज कर रहे हैं. जिन लोगों का टिकट है उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और गेट पर ही टीटी टिकट चेक कर रहे हैं. साथ ही यात्री मास्क पहने हैं या नहीं यह भी देख रहे हैं. मास्क पहनने के बाद ही लोगों को प्लेटफार्म परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है मगर लोग काफी लापरवाह नजर आ रहे हैं.
कोरोनाकाल में लोगों की लापरवाही
ईटीवी भारत के कैमरे पर कई लोगों ने अपनी गलती मानी और चेहरे पर मास्क लगाया. आगे से सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे पर मास्क लगाए रखने की बात भी कही. प्लेटफार्म पर कई वेंडर भी मास्क का सही तरीके से प्रयोग नहीं किए हुए थे. ईटीवी के कैमरे को देखते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क चढ़ाया, जिसके बाद टोकने पर कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा.
ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
पटना जंक्शन पर 10 प्लेटफॉर्म है और प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर 4 सबसे ज्यादा इंगेज रहते हैं. इन्हीं प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा ट्रेनों का परिचालन होता है. रेलवे के तरफ से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ के जवानों की तैनाती है. मगर जब ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया तो किसी भी प्लेटफार्म पर कहीं कोई आरपीएफ का जवान नजर नहीं आया जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करा सके.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर बुरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. प्लेटफार्म हो या ओवर ब्रिज सभी जगह यही हाल नजर आया. हालांकि पटना जंक्शन पर लगातार लोगों से कोविड-19 के गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है. लगातार लोगों से मास्क पहने रहने की अपील की जा रही है.
'स्टेशन पर कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए जा रहे हैं. स्टेशन पर आरपीएफ का डेपुटेशन है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में कहां चूक हो रही है इसके बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर बता सकते हैं'- डॉ. निलेश कुमार, पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक