पटना:कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग पर बल दिया गया है. जिला प्रशासन पटना राजधानी में सख्ती से लॉकडाउन का पालन भी करवा रही है. बावजूद, जिला अंतर्गत पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार में अवस्थित ग्रामीण बैंक शाखा पर सैकड़ो की संख्या में ग्राहकों की भीड़ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रहा हैं.
पटना: ग्रामीण बैंक में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां, जांच के नाम पर की जा रही खानापूर्ति - Social distancing is not being followed
पटना से सटे पालीगंज स्थित ग्रामीण बैंक में सोशल डिस्टेंसिग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. इसको लेकर बैंक के प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने लोगों से डिस्टेंस मेंटन करने की अपील की, बावजूद कोई भी मानने को तैयार नहीं है.
'लोग बात मानने को नहीं है तैयार'
इसको लेकर शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया की उन्हें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में पता है. वे इसको लेकर बैंक में आए हुए कर्मचारियों और ग्राहक को समझा भी रहे हैं. कोई भी बात समझने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर उन्होंने स्थानीय थाने को मामले की जानकारी भी दी. लेकिन पुलिस केवल खानापूर्ति कर चली जाती है.
'लोगों को किया जाएगा जागरूक'
इसको लेकर पालीगंज थाना के एसाआई जयजय राम कुमार ने बताया कि बैंक में ग्रहकों की भीड़ है. ग्रामीण बैंक है. यहां के अधिकतर ग्राहक ग्रामीण इलाके के हैं. इस वजह से लोग जागरूक नहीं है. कोरोना महामारी को हराने के लिए जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय हैं. इसलिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिग के बारे में लोगों को बताया जाएगा.