बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दोपहर 1 बजे की तस्वीर-सबसे बड़ी दवा मंडी में भीड़, कैसे थमे पटना में कोरोना की स्पीड? - पटना में कोरोना के मामले

बिहारभर में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. सूबे में कोरोना संक्रमण के हर रोज 2 हजार मामले मिल रहे हैं. ऐसे में पटना से जो तस्वीरें सामने आईं हैं. वो चिंताजनक हैं.

देखें ये वीडियो
देखें ये वीडियो

By

Published : Jul 28, 2020, 8:18 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना से मिल रहे हैं. ऐसे में लागू लॉकडाउन के बाद भी दवा मंडी में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.

पटना के गोविंद मित्रा रोड, जहां सबसे बड़ी दवा मंडी है. वहां दोपहर के एक बजे की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जैसे आम दिनों की होती है. मानें, लोगों की आवाजाही निरंतर जारी है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो ट्वीट किए गए हैं.

देखें ये वीडियो

कैसे थमेगा कोरोना
ऐसी तस्वीर देख लगता नहीं कि पटना में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाई जा सकती है. वहीं, जानकारी ऐसी है कि लोग अपने बीमार परिजनों के या मेडिकल स्टोर वाले थोक में दवा लेने इस मंडी में पहुंच रहे हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ताक में रखा जा रहा है. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह नदारद दिख रहा है.

पटना में कोरोना संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 481 पहुंच गई है. पटना में मौत का आंकड़ा 41 पहुंच चुका है. आए दिन आ रही तस्वीरें दर्दनाक हैं. हॉस्पिटल पूरी तरह फुल नजर आ रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन लापरवाही बरतते दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details