पटना: बिहार में काफी तेजी से करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझने को तैयार नहीं है. लोगों की समस्या को देखते हुए सरकार ने कुछ रियायत तो जरूर दी हैं, लेकिन लोग उसका गलत फायदा उठा रहे हैं.
बैंक में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, संक्रमण के और बढ़ने का खतरा - Social distance is not followed
राजधानी के मौर्या लोक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोक पाना काफी मुश्किल होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां
राजधानी में कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बैंकों में तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया ही नहीं जा रहा है. पटना के मौर्या लोक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जब इस तरीके से खुलेआम हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाएगी. तो सरकार या डॉक्टर कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को कैसे रोक पाएंगे.
संक्रमण को रोक पाना होगा काफी मुश्किल
सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि जो भी रियायत मिली हैं, उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का को अपनाते हुए कार्य करना है, लेकिन यहां तो सारे आदेश ताक पर रख दिया गया है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन लोगों से अपील करती रही है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें, लेकिन लोग कुछ समझने को तैयार नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोक पाना काफी मुश्किल होगा.