पटना: कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जाता है. लेकिन राजधानी में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. दुल्हिन बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बैंक में लगी लोगों की भीड़ बता दें कि लॉकडाउन के कारण लोगों की सहायता के लिए पीएम की ओर से लोगों के खाते में 500 रुपये सहायता राशि भेजी गई है. इसी पैसे को निकालने के लिए महिलाओं की भीड़ बैंक में जमा है. महिलाएं घर का जरूरी सामान लेने के लिए ये पैसे निकालने के लिए आई है. लेकिन बैंक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है.
सोशल डिस्टेंस पालन करवाने के लिए बैंक ने दी लिखित सूचना एक युवती ने बताया कि वो काफी देर से पैसे निकालने के लिए लाइन में लगी है. बैंक की ओर से बताया गया कि लिंक फेल है. वहीं, उसने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कहा कि ये अभी के समय में जरूरी है. हमारे पीएम लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. हम सबों को इसे मानना चाहिए.
सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर थाना को लिखा गया पत्र
बैंक शाखा परिसर में लोगों की भीड़ को लेकर शाखा प्रबन्धक एसी झा ने बताया कि लिंक फेल होने के कारण ग्राहकों को थोड़ी परेशानी हो रही है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने को लेकर उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से दो लोगों को लगाया गया है. लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. इसके लिए दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष को बैंक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करवाने के लिये दो बार लिखित सूचना दी गई है. थानाध्यक्ष ने पुलिस अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया है.