पटना: लॉकडाउन के बीच थोड़ी रियायत मिलने के बाद सड़कों पर चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है. इन दिनों पटना में लॉकडाउन का असर न के बराबर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर धड़ल्ले से गाड़ियां चल रही है. वहीं, सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है तो ज्यादातर जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
ऐसे में कहीं बढ़ न जाए बिहार की परेशानी! - पटना लॉकडाउन
पटना में लॉकडाउन का असर काफी कम हो गया है. लोग सरेआम सड़कों पर घूमते-फिरते दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है.
प्रशासन ने सभी दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया है. साथ ही कुछ दुकानों को अल्टरनेटिव-डे खोलने का आदेश भी दिया गया है. शुरुआती दौर में लोग सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे इसका असर काफी कम दिख रहा है.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि लाख सख्ती और कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ा 908 पहुंच गया है. वहीं, एकमात्र ग्रीन जोन बचे जमुई जिले में भी अब कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 38 जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी सरकार और प्रशासन की मुश्किलें दोगुनी कर सकती है.