बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे ही ऑटो से उतरी महिला, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी

जहानाबाद की पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि वह रक्षा बंधन के मौके पर पटना आई थी, आज वह अपने घर लौट रही थी. ट्रेन पकड़ने के लिए वह जैसे ही वीरचंद पटेल पथ पर ऑटो से उतरी, तभी 2 बाइक सवार अपराधी उसके बैग छीनकर फरार हो गए.

शिक्षिका
शिक्षिका

By

Published : Aug 24, 2021, 6:10 PM IST

पटना:राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक वारदातों (Criminal Offenses) में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. पुलिस के तमाम दावों के बावजूद स्नेचिंग (Snatching ) की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. मंगलवार को भी कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ऑटो सवार एक महिला से छिनतई हुई है.

ये भी पढ़ें: राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी, देर शाम युवक से सोने की चेन और मोबाइल की छिनतई

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में जहानाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के साथ छिनतई की ये घटना तब घटी, जब वह ऑटो से उतर रही थी. पीड़ित महिला ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ऑटो से उतरने के दौरान उसके बैग छीन कर भाग गए.

देखें रिपोर्ट

घटना के बाद पटना के कोतवाली थाने पहुंची महिला ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. जिस बैग को छीनकर अपराधी फरार हुए हैं, उसमें उसके 10 हजार रुपए और एक मोबाइल समेत कई अन्य जरूरी कागजात थे. पीड़ित शिक्षिका के बयान पर पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में अपराधियों का मनोबल तो देखिए! एक ही दिन में तीन-तीन वारदात

शिक्षिका ने बताया कि वह जहानाबाद के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. रूपसपुर इलाके में रक्षाबंधन के दिन वह अपने भाई को राखी बांधने आई थी. मंगलवार को वह अपने ससुराल जहानाबाद जाने के लिए निकली थी. पटना जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए वीरचंद पटेल पथ पर ऑटो से उतरने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने उसके बैग छीन लिए.

वहीं मामला दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

आपको बताएं कि पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा लगातार छिनतई जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी करते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद राजधानी पटना में बेखौफ होकर स्नैचिंग करने वाले घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details