पटना:राजधानी में इन दिनों लूट, छिनतई और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पुलिस भी काफी परेशान है. ताजा मामला दानापुर की है, यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'दवाई भी, कड़ाई भी' का मंत्र, बैठक में CM नीतीश भी हुए शामिल
पीड़ित महिला रीमा कुमारी ने स्थानीय थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वो दानापुर मेन रोड स्थित स्टेट बैंक से अपने खाते से एक लाख रुपये निकाल कर अपने घर चित्रकूट नगर जा रही थी. इसी दौरान खगड़ी रोड में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया. उसके बैग में पैन कार्ड और आधार कार्ड भी था.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों कि गिरफ्तारी की जाएगी.