बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में पूर्व सैनिक के एक लाख 11 हजार रुपये ले उड़े बदमाश

Patna Crime News दानापुर में पूर्व सैनिक से बाइक सवार बदमाश 1 एक लाख 11 हजार रुपये छिनकर फरार (Snatching In Danapur) हो गए. वह बैंक से रुपये की निकासी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर में पूर्व सैनिक से छिनतई
दानापुर में पूर्व सैनिक से छिनतई

By

Published : Dec 27, 2022, 3:38 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकालकर साइकिल से जा रहे पूर्व सैनिक से बाइक सवार बदमाश रुपये छिनकर (Snatching In Danapur) फरार हो गए. वे साइकिल के कैरियर में रुपयों को बैग में बांधकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में कुल 1 लाख 11 हजार रुपये (1 lakh snatched in Danapur) थे. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें:रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से 1.70 लाख रुपया उड़ाया, बैंक से पीछे लग गए थे बदमाश

साइकिल के कैरियर में बंधा था बैग:जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक पशुराम सिंह डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं. मंगलवार को वो दानापुर के मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रुपये की निकासी करने गए थे. वहां से उन्होंने 1 लाख 11 हजार रुपये निकाले और रुपयों को बैग में रखकर साइकिल के पीछे कैरियर में बांध दिया. इसके बाद वे अपने साइकिल से घर लौटने लगे. जैसे ही वे बस पड़ाव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाश साइकिल के पीछे बंधा बैग झपटकर फरार हो गए.

"पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है. जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी. पीड़ित का बयान दर्ज करा लिया गया है"-कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, दानापुर

घात लगाकर बदमाश ने छीने रुपये:पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार बदमाश बैंक से निकलने के साथ ही पीछे लग गए थे. बस पड़ाव के पास पहुंचा तो देखा की रुपयों से भरा बैग गायब है. इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की है. उन्होंने बताया कि वह जमीन खरीदने के लिए बैंक से रुपयों निकाले थे. इधर, पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत की गयी है. जांच चल रही है, जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details