पटनाःराजधानी में लुटेरों का आतंक जारी है. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के शाकम्भरी कॉम्प्लेक्स के पास का है. जहां एक बदमाश ने एलआईसी ऐजेंट महिला चंदना सरकार के सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया.
कपड़ा खरीदने गई थी महिला
जानकारी के मुताबिक चंदना सरकार अपनी बहन के साथ कपड़े की खरीदारी करने रामबाग पहुंची थी. जहां मौका देखकर बदमाश महिला के गले से सोने की चेन खींचकर भागने लगा. वहीं पीड़िता के शोर मचाने पर कपड़ा दुकान के कर्मचारी और खुद पीड़िता ने उसका पीछा किया. लेकिन वह बदमाश सोने की चैन लेकर फरार हो गया.
थाने में मामला दर्ज
वहीं, सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पीड़िता ने चौक थाने में मामला दर्ज कराया. जहां पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैन स्नेचर की पहचान करने में जुट गई है. बताया जाता है कि पीड़िता चौक शिकारपुर इलाके में रहती है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, बच्ची की हालत नाजुक
हमेशा होती है ऐसी घटना
बता दें कि रामबाग कपड़े की प्रमुख मंडी, दर्जनों ज्वेलरी दुकान के साथ कई चिजों का बड़ा बाजार है. लेकिन सुरक्षा की बात करें तो वह यहां बिल्कुल नहीं है. जबकी घटनास्थल से पुलिस थाना बीस बांस की दूरी पर है. चेन स्नेचिंग की घटना यहां हमेशा घटती है. लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया. यही कारण है कि चेन स्नेचर की घटना दिनोदिन बढ़ती जा रही है.