पटना:पीएमसीएच में सोमवार को इमरजेंसी बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित सर्जिकल ऑपरेशन थिएटर में एक सांप देखने को मिला. सांप दिखने के बाद वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया. अस्पताल के कुछ कर्मियों ने किसी प्रकार सांप को बिल्डिंग से बाहर निकाला.
PMCH की इमरजेंसी बिल्डिंग में मिला सांप, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप - सांप
पीएमसीएच के सर्जिकल ऑपरेशन थिएटर में एक सांप देखा गया. इसके बाद सांप मिलने की घटना ने इमरजेंसी भवन में हड़कंप ला दिया. पीएमसीएच में सांप से किसी को कोई क्षति नहीं हुई है और अब स्थिति सामान्य है.
![PMCH की इमरजेंसी बिल्डिंग में मिला सांप, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप PMCH की इमरजेंसी बिल्डिंग में मिला सांप, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:54:22:1597051462-bh-pat-01-pmch-k-emergency-me-mila-saap-breaking-7204423-10082020131340-1008f-00840-911.jpg)
बता दें कि हाल के एक साल में इमरजेंसी बिल्डिंग में सांप की मिलने की यह चौथी घटना है. यह इमरजेंसी भवन काफी पुराना है और इसके ठीक बगल में अस्पताल का नया इमरजेंसी बिल्डिंग बनाया जा रहा है, जिसका कार्य अभी चल रहा है.
इमरजेंसी बिल्डिंग के पीछे गंदगी का अंबार
वर्तमान में जो इमरजेंसी बिल्डिंग है उसके ठीक पीछे गंदगी का अंबार लगा रहता है. बिल्डिंग से जो बाथरूम का पाइप निकला हुआ हैं. उसी माध्यम से कई बार इस प्रकार के कीड़े मकोड़े अस्पताल के इमरजेंसी भवन के पहले और दूसरे तले पर पहुंच जाते हैं. सांप हलांकि ज्यादा बड़ा नहीं था. लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर सांप मिलने की घटना ने इमरजेंसी भवन में हड़कंप ला दिया. पीएमसीएच में सांप से किसी को कोई क्षति नहीं हुई है और अब स्थिति सामान्य है.