बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बिहटा में 322 पुड़िया स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - पटना में वाहन चेकिंग

पटना में पुलिस ने बिहटा में वाहन चेकिंग के दौरान 322 पुड़िया स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भोजपुर से स्मैक लाकर पटना में बेचता था.

स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2021, 8:35 PM IST

पटना :बिहटा में वाहन चेकिंग के दौरान 322 पुड़िया स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. पुलिसको सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार एक शख्स स्मैक के साथ जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- किशनगंज पुलिस को मिली सफलता, स्मैक का बड़ा धंधेबाज विवेक झा रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहटा-आरा NH-30 मुख्य मार्ग के काली घाट के पास से एक स्कूटी को रोका गया. जिसकी जांच में 322 पुड़िया स्मैक मिला. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी सवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शख्स की पहचान पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी विनय सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Patna City Crime: बाप के अवैध संबंध से नाराज था बेटा, सुपारी किलर से करा दी हत्या

पूछताछ में विनय सिंह ने बताया कि भोजपुर से लाकर पटना के अलग-अलग इलाकों में स्मैक की सप्लाई करता था और कई महीनों से वह इसमें लगा हुआ था. थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details