पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में इनदिनों ब्राउन शुगर का सेवन करने वाले युवकों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. आए दिन विभिन्न जगहों पर ब्राउन शुगर की बिक्री होने की मिल रही सूचना से पुलिस परेशान है. इस बीच इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी व सिटी एसपी ने एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इस टीम ने शनिवार को नगर के रहमतगंज व पालीमोड़ से आधा दर्जन लोगों को 19.02 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (19 grams brown sugar recovered in Masaurhi) किया है.
ये भी पढ़ेंःपटना में 500 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, बड़े गिरोह से कनेक्शन के संकेत
गिरोह के आधा दर्जन सदस्य गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक व दो हजार नकदी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया. रविवार को एएसपी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया गया है कि पुलिस अपने तकनीकी अनुसंधान व गुप्तचर के सहयोग से नगर के रहमतगंज मुहल्ले से रामचन्द्र रविदास के पुत्र शैलेन्द्र कुमार, मनोज ठाकुर के पुत्र गोलु कुमार, संजय चौधरी के पुत्र सोनु कुमार व रहमतगंज बेलबगीचा के राजू चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के अलावा नगर के पालीमोड़ के पास से रामनगर मुहल्ले के ब्रजेन्द्र कुमार के पुत्र राहुल उर्फ नंदन व थाना के चरमा के स्व गोधन सिंह के पुत्र जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया.
19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामदः एएसपी ने बताया है कि इनके पास से पुलिस 19.02 ग्रामीण ब्राउन शुगर व दो बाइक के अलावा दो हजार नकद बरामद किया गया है. पुलिस ने इसके पूर्व चार अन्य युवकों को बीते दो माह के भीतर ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस उस जानकारी के आलोक में काम कर रही है. बरामद ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही है.
राहुल उर्फ नंदन है मास्टर माइंड:ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार नगर के रामनगर मुहल्ले के रहने वाले ब्रजेन्द्र कुमार के पुत्र राहुल उर्फ नंदन की तालाश पुलिस को काफी दिनों से थी. पुलिस ब्राउन शुगर समेत अन्य मादक पदार्थों की यहां उपलब्धता के लिये नंदन को ही मास्टर माइंड माना जा रहा है. मसौढ़ी पुलिस ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी बड़े ही नाटकीय ढंग से की गयी है. सादे लिबास में पुलिस के एक जवान को खरीदार बनाकर भेजा गया था. वह जैसे ही ब्राउन शुगर का पुड़िया पुलिस के जवान को उपलब्ध कराया कि आसपास में छिपे अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि पूर्व में यह कई बार पुलिस की गिरफ्त से निकल चुका था.इसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.