पटना: जिले में वरीय अधिकारियों के आदेश पर पटना पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. तस्करों के धड़-पकड़ के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है. इसी कड़ी में पटनासिटी अंतर्गत आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान दक्षिणी गली निवासी ओम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.