पटना :बिक्रमगंज थाना इलाके में पुलिस नेNH 139 पर दादोपुर गांव के पास बगीचा से एक ट्रक शराबबरामद किया. साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक से शराब उताकर छोटी गाड़ियों में रखा जा रहा था. तभी छापेमारी कर शराब लदे ट्रक के अलावा चार कार को जब्त किया गया.
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज सिंह ने बताया कि ट्रक से गिरफ्तार शख्स के अलावे कार में सवार कुल 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. ट्रक से शराब उतारकर छोटी गाड़ियों के जरिए ले जाने की तैयारी थी.