बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बिक्रम में शराब तस्कर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त - बिक्रम थाना

पटना के बिक्रम में होली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना अध्यक्ष ने एक ट्रक शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.

एक ट्रक शराब जब्त
एक ट्रक शराब जब्त

By

Published : Mar 27, 2021, 4:01 PM IST

पटना :बिक्रमगंज थाना इलाके में पुलिस नेNH 139 पर दादोपुर गांव के पास बगीचा से एक ट्रक शराबबरामद किया. साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक से शराब उताकर छोटी गाड़ियों में रखा जा रहा था. तभी छापेमारी कर शराब लदे ट्रक के अलावा चार कार को जब्त किया गया.

एक ट्रक शराब जब्त

बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज सिंह ने बताया कि ट्रक से गिरफ्तार शख्स के अलावे कार में सवार कुल 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. ट्रक से शराब उतारकर छोटी गाड़ियों के जरिए ले जाने की तैयारी थी.

जब्त ट्रक

ये भी पढ़ें- पटना: युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली

पालीगंज एसडीपीओ मो तनवीर अहमद बिक्रम थाना में सभी गिरफ्तार शराब कारोबारियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद तत्काल मीडिया कर्मी थाना पहुँच कर एसडीपीओ से जानकारी लेने के लिए घंटों इंतजार करते रहे लेकिन वह अपने मीडिया के सामने नहीं आए. जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिरी ऐसी क्या वजह थी कि अधिकारी मीडिया को जानकारी देने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details