बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दानापुर पुलिस ने धर दबोचा - पटना में एक सूखा नशा तस्कर की गिरफ्तारी

राजधानी पटना में एक ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार हुआ है. दानापुर थाना क्षेत्र इलाके में सगुना नदी के पास स्थित शिव मंदिर के पास छापेमारी कर 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ इसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मंजय कुमार पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले में जेल जा चुका है. पढे़ं पूरी खबर...

पटना में 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
पटना में 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

By

Published : Apr 9, 2023, 12:35 PM IST

पटना:राजधानीपटना में एक सूखा नशा तस्कर की गिरफ्तारी(Smuggler Arrested In patna)की गई.दानापुर पुलिस ने पहले से मिल रही गुप्त सूचना पर शिव मंदिर के पास छापेमारी करने पहुंची. तभी वहां से मौजूद ब्राउन शुगर तस्कर की पहचान कर 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. जबकि इसके साथ में मौजूद चार तस्कर वहां से भाग निकलने में सफल रहा. बताया जाता है कि यह गिरफ्तार तस्कर पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. इसकी पहचान सगुना नदी के नजदीक इलाके का निवासी मंजय कुमार के रुप में हुई है.

ये भी पढे़ं-पटना के फुलवारी में 250 पुड़िया स्मैक की खेप बरामद, पैडलर भी चढ़ा हत्थे

स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में स्मैक के धंधेबाजों की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की. तभी वहां से पुलिस ने ग्यारह ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सगुना नदी पर स्थित शिव मंदिर के पास नशीली पदार्थ का बिक्री की जा रही है. तभी वहीं अचानक छापेमारी के दौरान स्मैक पीने के बाद चोरी, छेडखानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई की. इस छापेमारी में स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी की है. जबकि रात का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देते हुए कई तस्कर वहां से फरार हो गए. इस छापेमारी में पुलिस ने 11 ग्राम स्मैक के साथ एक मोबाइल बरामद की है.

कई मामले में पहले भी गया है जेल: दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 'थाना कांड संख्या 475/23 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है. पूछताछ के बाद इस गिरफ्तार तस्कर मंजय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया'. साथ ही पुलिस एक बार फिर से नशा के कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कारवाई करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details