बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनीषा श्रीवास्तव का राम भजन रिलीज, स्मृति ईरानी ने 'बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां' को किया लॉन्च - Ram Mandir Song

Bada Nik Lage Raghav Ji Ke Gauwan: भोजपुरी लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव हर त्यौहार पर एक नया गाना लेकर आती हैं. इस बार राम मंदिर उद्घाटन और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से पहले वो अपना नया गाना लेकर आई हैं. उनके 'बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां' गाने को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लॉन्च किया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 7:38 AM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को बिहार दौरे पर रही. इस दौरान वो बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने पूज्य संत जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज द्वारा रचित और प्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव की आवाज में गाये लोकगीत 'बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां' को लॉन्च किया. इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख भी मौजूद रहे. इस पूरे भजन को मनीषा श्रीवास्तव के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

स्मृति ईरानी को पसंद आया राम भजन: इस कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने समय की कमी के कारण गाने का लॉन्च किया और वहां से रवाना हो गईं. हालांकि उन्होंने इस भजन को गाने वाली मनीष श्रीवास्तव से बातचीत की. गाने के लॉन्च के बाद मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि "स्मृति ईरानी ने उनसे यह कहा है कि उन्हें यह गीत बहुत पसंद आया है. वह इस गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का काम करेंगी. इस भजन के बोल काफी मधुर हैं और यह भगवान श्री राम की महिमा और उनके नगर अयोध्या का वर्णन बेहद ही खूबसूरती से करता है."

स्मृति ईरानी ने किया राम भजन को लॉन्च
गाने में है अयोध्या नगरी का वर्णन:वहीं मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन होना है और इस भव्य मंदिर की पहली झलक पाने के लिए सभी लोग ललायित हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर प्रभु राम की अयोध्या नगरी कैसी थी. इस भजन गीत में इसी का वर्णन है. भगवान श्री राम के बाल्य रूप के समय अयोध्या कैसी थी और उनके शासन के समय अयोध्या कैसी थी सभी बातों के मनोरम तरीके से बताया गया है. इस भजन गीत को गाने में वह भी मुग्ध हो गई और उन्हें पता ही नहीं चला कि यह भजन गीत कब पूरा हो गया. पढ़ें-'चलो राम लल्ला दरबार', आलम राज का नया गाना रिलीज, भगवा गेटअप में दिखे भोजपुरी सिंगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details