पटना:विद्युत विभाग ने निर्णय लिया है कि राजधानी पटना में करीब 5 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य सोमवार यानी 7 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा. बिजली कंपनी के पदाधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार मीटर लगाने वाले एजेंसी को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
लॉकडाउन की वजह से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम विगत दिनों में बंद था. बता दें बिजली कनेक्शन लेते समय उपभोक्ताओं से ली जाने वाली राशि को बिजली कंपनी रिचार्ज करेगी.
7 सितंबर से कार्य शुरू
बिजली कंपनी के अनुसार 50 हजार कमर्शियल उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अब तक लगाया गया है. 7 सितंबर से अभियान चलाकर घरेलू और व्यवसायिक यानी सभी तरह के उपभोक्ताओं का मीटर बदलने की तैयारी की जा रही है.
बिजली कंपनी को फायदा
प्रीपेड मीटर लग जाने के बाद आम इंसान घर बैठे ही मोबाइल रिचार्ज के जैसे ही अपनी बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे. कंपनी का मानना है कि प्रीपेड मीटर लगाने की वजह से आम इंसान के साथ-साथ बिजली कंपनी को ही काफी फायदा होगा.