बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की समस्याएं होंगी दूर, एक ऐप से मिलेंगी सारी सुविधाएं - patna latest news

पटना में बिजली कंपनी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिजली विभाग (Electricity Department) के कर्मी घर पहुंचकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहे हैं. इस प्रीपेड मीटर में विभाग बहुत सुविधाएं दे रहा है. उपभोक्ता को इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है. राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई शहरों में यह काम तेज गति से हो रहा है.

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की होगी समस्याएं दूर
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की होगी समस्याएं दूर

By

Published : Jul 14, 2021, 10:22 AM IST

पटना: ऊर्जा विभाग राजधानी पटना के लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगा कर स्मार्ट बनाने में जुटा है. स्मार्ट मीटर से बिजली बिल (Electricity Bill) ज्यादा आने की समस्या दूर होगी. उपभोक्ता जितने का रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली जलेगी. शुरुआती दिनों में पटना के अपार्टमेंट में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सब्जी बेचने के दौरान सड़क पर झूलते तार की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत

बिजली कंपनी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिजली विभाग के कर्मी घर पहुंचकर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहे हैं. प्रीपेड मीटर में विभाग कई सुविधाएं दे रहा है. उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है. राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई शहरों में इसकी तैयारी तेज गति से चल रही है. कुछ जगहों पर मीटर लगाए भी गए हैं और कुछ जगहों के काफी तेज गति काम हो रहा है.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सुविधा मिलेगी. मोबाइल ऐप के जरिए अब जब चाहे घर की बिजली कट कर सकते हैं या ऑन कर सकते हैं. लोड बढ़ा सकते हैं, बिजली खपत देख सकते हैं. इस ऐप के जरिए बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: खेत गए युवक की बिजली तार की चपेट में आने से मौत

सबसे खास बात है कि रिचार्ज की अवधि समाप्त होने के बाद कनेक्शन कट जाता है फिर से रिचार्ज कराने के लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाता है और यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर मोबाइल की तरह काम करता है.

उपभोक्ता जरूरत के अनुसार रिचार्ज कर पाएंगे. जितने घंटे या जितने दिन बिजली इस्तेमाल नहीं होगी, इससे उर्जा की बचत होगी. उपभोक्ताओं के पैसे भी बचेंगे. स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से उपभोक्ता प्रतिदिन का अपना कंज्यूम देख सकते हैं. इस ऐप के जरिए फ्रीचार्ज, शिकायत आदि सब कुछ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बिजली विभाग ने उपभोक्ता को भेजा 69 लाख से ज्यादा का बिल

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के रिचार्ज की राशि खत्म होने के 3 पहले ही उपभोक्ताओं को निबंधित मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट आ जाएगा. इसके बाद रिचार्ज नहीं करने पर बिजली गुल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद: करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

'पहले लोगों से काफी शिकायत मिलती थी कि समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा है. ऐसे में स्मार्ट मीटर लगने से लोगों को सहूलियत होगी. साथ ही बिजली विभाग द्वारा जो ऐप बनाया गया है, उसके माध्यम से लोगों को बिजली बिल नहीं मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी. उस ऐप में पूरी व्यवस्था है. ऐप के माध्यम से ही लोग बिजली बिल निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं. उस ऐप के माध्यम से ही सब कुछ किया जा सकता है.': दिलीप कुमार सिंह, महाप्रबंधक, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन

ये भी पढ़ें-पटना: बिजली विभाग के कनीय अभियंता के साथ मारपीट कर गाड़ी जलाने का प्रयास

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया किपटना पीसी के द्वारा लगभग 70,000 मीटर लगाये जा चुके हैं. प्राथमिकता के आधार पर बने अपार्टमेंट में स्मार्ट मीटर लगाया गया है. अब लोगों के घर में भी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हो गई है. विभाग के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है कि लोगों को बेहतर नेटवर्क मिल सके और इसका ट्रायल भी चल रहा है. ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने की भी तैयारी है.

ये भी पढ़ें-स्मार्ट प्रीपेड मीटर की स्मार्टनेस से पटना के उपभोक्ता परेशान, रिचार्ज करते ही बत्ती गुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details