पटना:लचर शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार विरोधियों के निशाने पर रहती है. लेकिन अब नीतीश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. दिल्ली सरकार की तरह ही बिहार में भी स्मार्ट क्लास की शुरूआत होने वाला है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार इसके लिए कवायद शुरू कर चुकी है.
सरकारी स्कूल के बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार कमर कस चुकी है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इसके लिए योजना बनाई गयी है. इस पर शिक्षा विभाग तेजी से काम कर रही है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि बांका में स्मार्ट क्लास का पहला प्रयोग हुआ था. यह प्रयोग सराहनीय रहा. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के हर सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास चलाने का निर्देश दिया.
बांका के स्मार्ट क्लास में सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कई स्कूलों में शुरू हो चुका है स्मार्ट क्लास
सीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग इसे लागू करने के लिए जुट गई है. कई सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरूआत हो चुकी है. बचे हुए सभी स्कूलों में जल्द ही स्मार्ट क्लास शुरू किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विद्यालय को पत्र भी लिखा है.
स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी देते शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा सीएम ने स्मार्ट क्लास शुरू करने का दिया निर्देश
शिक्षा मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि छात्र छात्राओं का स्मार्ट क्लास को लेकर प्राइवेट स्कूल की तरफ झुकाव था. अब सभी सरकारी स्कूलों में भी यह सुविधा शुरू होने जा रहा है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में यह काफी कारगार साबित होगा. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि एक से डेढ़ महीने के अंदर हर स्कूल में इसकी शुरूआत हो जायेगी. विभाग की तरफ से राशि मुहैया करायी जा चुकी है.