स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना बनेगा और स्मार्ट- नगर आयुक्त - स्मार्ट सिटी
भारत सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत 302 करोड़ की लागत से पटना के सड़कों को और भी स्मार्ट बनाया जाएगा. नगर आयुक्त ने इसकी जानकारी दी.
पटना बनेगा और स्मार्ट
पटना: भारत सरकार के स्मार्ट सिटी योजना के तहत जिले को और भी स्मार्ट बनाने की पहल शुरू हो चुकी है. जल्द ही शहर की सड़कें लाइट से जगमगती रहेगी. स्मार्ट सिटी योजना के तहत 302 करोड़ रुपए की लागत से पटना के 20 किलोमीटर के दायरे में स्मार्ट सड़कें बनेगी. इस योजना के अंतर्गत वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड बनाया जायेगा. वहीं, इस योजना के तहत शहर की 17 सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाना है.
मॉडल रोड की क्या विशेषता होगी
• गाड़ियों के परिचालन के लिए होगी अलग-अलग लेन
• साइकिल और रिक्शा के लिए होगी नॉन मोटरेज्ड व्हीकल लेन
• ओवरहेड और खुली नाली की समस्या को दूर करने के लिए फुटपाथ के नीचे बनेगा यूटिलिटी डक्ट
• मिलेगी ऑन स्ट्रीम पार्किंग सुविधा
• जलजमाव से निजात पाने के लिये सड़क के दोनों किनारे पर बनेगा ड्रेनेज
• सड़क के दोनों किनारों पर बफर जोन बनाया जाएगा
• सर्विस लेन में बनेगी पार्किंग- वे
• आयकर और आर-ब्लाक चौराहे का किया जायेगा सौंदर्यीकरण