पटना:23 जून सेपटना ज़ू (Patna Zoo) और ईको पार्क (Park) को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक खोला गया है. कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद भी ज़ू और पार्क में कम दर्शक ( Audience ) पहुंच रहे हैं. लेकिन वैसे पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स की संख्या बढ़ी है. वहीं पटना चिड़ियाघर में 10 बजे से 12 बजे तक जानवरों के दीदार को कम दर्शक पहुंच रहे हैं. यही हाल ईको पार्कका भी है.
यह भी पढ़ें:पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, निकले थे शिक्षा मंत्री का घेराव करने
समय में किया जाए परिवर्तन
पटना के लालजी टोला से आईं समीक्षा शर्मा बतातीं हैं कि पार्क में दर्शकों को घूमने का समय निर्धारित किया गया है. कोरोना संक्रमण कम होने के कारण जू और पार्क के समय को बढ़ाना चाहिए. साथ ही लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे.