भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटनाःबिहार की राजनीति (Bihar Politics) में जदयू में फूट की चर्चा तेज है. सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच चल रही खींचतान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की गैंग में कई छोटे मोटे नेता हैं, जिसका कोई महत्व नहीं है. इस दौरान उन्होंने सफाई अभियान के बहाने देश से कचरा साफ करने की बात कही. यानि एक तीर से सम्राट ने दो निशाने लगाए.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: JDU में ललन सिंह क्यों पड़े कमजोर.. क्या फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को किनारे करने में लगे हैं नीतीश?
राजेंद्र घाट पर सफाई अभियानःदरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पटना के राजेंद्र घाट पर सफाई अभियान चलाया. उन्होंने झाड़ू लगाकर सफाई की. इस मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे. सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे देश को स्वच्छ रखना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से कचरा साफ करने का काम कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सवाल पर नीतीश कुमार के दल पर तंज कसा. नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच खींचतान को लेकर कहा कि छोटे मोटे नेता का कोई महत्व नहीं है.
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सफाई अभियान चला रहे हैं. इससे देश साफ रहेगा तभी कचरा समाप्त होगा. कचरों का निस्तार करने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं. मैं शुरू से कहता रहा हूं कि ये गैंग (JDU) है. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में यह गैंग चल रहा है. जितने भी छोटे-मोटे नेता हैं, उनकी राजनीति में कोई महत्व नहीं है." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
एकजुट करने में सफल नहीं है ललन? ललन सिंह जदयू में कमजोर साबित हो रहे हैं. जदयू नेता अशोक चौधरी भी ललन सिंह के विरोध में हैं. जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार ने आरसीपी के जाने के बाद सारा कार्यभार लल सिंह को सौंपा था, लेकिन ललन सिंह जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज दिलाने में सफल नहीं रहे. अभी तक कई नेता जदयू से इस्तीफा दे चुके हैं, जो ललन सिंह को जिम्मेदार बता रहे हैं. हाल में रणवीर नंदन ने जदयू से इस्तीफा का कारण ललन सिंह को बताया था.
यह भी पढ़ेंःRanveer Nandan will join BJP: 'लालू यादव और ललन सिंह के बीच फंसे हुए हैं नीतीश कुमार'- जदयू के पूर्व नेता का तंज
पटना नगर निगम में हड़ताल पर सम्राट चौधरीः पटना नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर भी सम्राट चौधरी ने कहा है कि जिस तरह से निगम के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसके लिए सरकार को चाहिए कि कचरा प्रबंधन को लेकर जल्द से जल्द उपाय करें.