पटना:बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ हुए बर्ताव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुलाए गए बिहार बंद का असर मिला जुला दिख रहा है. पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर भी बंद का असर देखने को मिला है. यहां पर सुबह 9:00 बजे से ही राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम करके आवागमन को बाधित कर रखा है.
आलम यह है कि कार्यकर्ता इस सड़क पर पुलिस की जिप्सी तक आने नहीं दे रहे. वहीं आम लोगों की बाइक हो या गाड़ियां, सबको लौटा दिया जा रहा है. लेकिन यहीं पर बंद के दौरान कुछ और भी नजारा देखने को मिला. छोटे-छोटे बच्चे भी बंद का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़े:Live Update: बिहार बंद का पटना में दिख रहा व्यापक असर, की गयी आगजनी
होली के बाद नीतीश कुमार लगा देंगे लॉक डाउन...!
राजद के इस बंद में स्कूलजाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये बच्चे बंद समर्थकों का साथ दे रहे हैं. इन बच्चों से हमारे ईटीवी रिपोर्टर ने बात की है.
बच्चों का साफ कहना है कि नीतीश कुमारहोली के बाद लॉकडाउन कर देंगे. इसलिए हम लोग सड़क पर उतरे हैं. बच्चों का कहना है कि उनके पास अगर खाने के लिए नहीं रहेगा तो वे कहां जाएंगे. वहीं, बच्चों ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सरकार दुरुस्त करें नहीं तो हम नारेबाजी करते रहेंगे.
बंद समर्थक बच्चों से बात करते ईटीवी के रिपोर्टर पुलिस की जिप्सी भी लौटी
वीरचंद पटेल मार्ग मार्ग पर बच्चे बिहार बंद के नारे बुलंद कर रहे हैं. वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, यहां पर बंद समर्थक इतने उग्र हैं कि पुलिस भी इनके आगे नहीं टिकी. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुलिस की जिप्सी को भी वापस जाना पड़ा.