पटना:रक्षाबंधनके मौके पर पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में स्थानीय झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर अपने हाथों से बनाई राखी बांधी. बच्चियों ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को अपनी सुरक्षा के लिए हाथों पर राखी बांधती हैं और पुलिसकर्मी भी हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, जिस कारण सभी चैन की नींद सो पाते हैं. इसीलिए उन लोगों ने पुलिस अंकल की कलाई पर राखी बांधी है. वहीं पुलिसकर्मियों ने कहा कि बच्चियों के प्रेम से वे लोग अभिभूत हैं. इसके साथ ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हैं. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को स्टेशनरी किट गिफ्ट किया और चॉकलेट खिलाया.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: देश के जवान और पुलिसकर्मियों के लिए राखी बनाने में जुटी बच्चियां, स्पीड पोस्ट से भेजी जाएंगी
झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी: पुलिस कर्मियों को राखी बांधने के लिए बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचीं सभी बच्चियां 4 वर्ष से 12 वर्ष की उम्र की थी. इन बच्चियों ने बड़े प्यार से पुलिसकर्मियों को टीका लगाया, फिर आरती उतारा और कलाई पर राखी बांधने के बाद अपने हाथों से मिठाई भी खिलाया. पुलिसकर्मियों को राखी बांधने के बाद छोटी बच्ची आयूषी कुमारी ने बताया कि पुलिसकर्मी हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए उसने उनलोगों को राखी बांधी हैं. इस राखी को उन्होंने खुद ही तैयार किया था.
"मैंने आज रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस अंकल को राखी बांधी है. मुझे पुलिस अंकल ने गिफ्ट भी दिया है. गिफ्ट में चॉकलेट मिला है और स्टेशनरी किट मिला है. पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा करते हैं और यही हमारे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है"- आरुषी कुमारी, छात्रा
पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर बच्चियां खुश:वहीं, छोटी बच्ची साक्षी राज ने कहा कि हम सभी त्योहार मनाते हैं तो पुलिसकर्मियों का भी मन करता है कि वह त्योहार मनाएं लेकिन त्योहार के समय वह हमारी सुरक्षा ड्यूटी में लगे रहते हैं ताकि हम अच्छे से त्योहार मना सकें. पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती है. इसलिए वह सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधने पहुंची और पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने राखी का त्योहार मनाया है. वहीं, काम्या सिन्हा ने बताया कि वह पुलिस को राखी बांधकर बहुत खुश हैं, क्योंकि पुलिस हमारी सुरक्षा करती है और हम घर में चैन से सो पाते हैं.