पटना:दानापुर सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए तीन घंटे तक कड़ी धूप में एम्बुलेंस में ही ठहराना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल के कर्मचारी देखने तक नहीं आ रहे हैं. ये नजारा दानापुर खगौल रोड स्थित एक निजी अस्पताल का है.
सरकार की ओर से निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए परमिशन मिला है. लेकिन अस्पताल संचालक कोरोना मरीजों के परिजनों को पहले तो एडमिट करने से इनकार करते हैं. घंटों परेशान करते हैं और आरोप है कि किसी तरह मरीज को भर्ती करने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते हैं.