बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऐसे तो जीत जाएगा ओमीक्रॉन वैरिएंट! विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच में सुस्ती बढ़ा सकती है खतरा - etv news

कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट (Corona Omicron Variant) को देखते हुए गृह मंत्रालय ऐहतियात बरत रहा है. लेकिन पटना में कोरोना जांच में सुस्ती ओमीक्रॉन के खतरे को बढ़ावा दे रहा है. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना में कोरोना जांच
पटना में कोरोना जांच

By

Published : Dec 6, 2021, 3:34 PM IST

पटना:कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ( Corona New Variant Omicron ) के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय काफी सावधानी बरत रहा है. विदेश यात्रा करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बीते 10 दिनों में गृह मंत्रालय ने विदेशों से पटना आए कई लोगों के नाम की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है. निर्देश दिया है कि सभी का कोरोना आरटी पीसीआर जांच सुनिश्चित कराया जाए. लेकिन राजधानी पटना में कोरोना जांच में सुस्ती ओमीक्रॉन के खतरे को निमंत्रण दे रही है.

यह भी पढ़ें- Omicron In Bihar: डीएमसीएच अलर्ट मोड में, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तैयार

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अब तक हाल के दिनों में विदेश यात्रा कर पटना लौटे 680 लोगों की सूची सौंपी गई है. जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा महज 177 लोग ही ट्रेस हो पाए हैं. इनमें से 132 की ही रिपोर्ट आई है. 45 लोगों की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच के लिए 3 लोगों को लगाया गया है. लोगों को ट्रेस करने का काम चल रहा है. जो लोग पटना में मिल रहे हैं उनका सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. काफी संख्या में लोग पटना में नहीं मिल रहे है.

रविवार को दुबई से आने वाले परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. परिवार के दंपत्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव थी, जबकि दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. ऐसे में दोनों पॉजिटिव यात्रियों यानी कि दंपत्ति का सैंपल फिर से कलेक्ट किया गया और क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया. इसमें महिला यात्री की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है और पुरुष यात्री की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि परिवार के दोनों बच्चे जो दुबई से वापस लौटे हैं, उन पर अभी विशेष नजर बनाए रखने की आवश्यकता है. क्योंकि वायरस अपना नेचर शो करने में कुछ दिन का समय लगाता है. हालांकि दुबई से लौटने वाले दंपत्ति ने फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी. दंपत्ति अपने बच्चों के साथ 10 दिनों पहले पटना लौटे थे. ऐसे में अब दंपत्ति के सैंपल का आईजीआईएमएस में जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है.

दुबई से आए दंपत्ति में जिस प्रकार कोरोना पॉजिटिव के मामले मिले हैं, उसके बाद विदेश यात्रा कर लौटे लोगों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश है कि विदेश यात्रा से आने वाले सभी यात्रियों की निगरानी अब 24 घंटे की जाए. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस निर्देश के बावजूद पटना में अभी तक विदेश से आए लोगों की सूची में से 50 प्रतिशत लोगों को भी ट्रैक नहीं किया जा सका है.

बताते चलें की राजधानी पटना में बीते 2 दिनों से कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आ रहे थे लेकिन 2 दिनों बाद एक बार फिर से 24 घंटे के अंदर राजधानी पटना में 4 मामले सामने आए हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों और विदेशों की रह रही है. ऐसे में सरकार ने कोरोना की गाइडलाइन को लेकर राज्य के सभी जिलों को अलर्ट किया है और बॉर्डर इलाकों में जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है. विदेशी यात्रियों की जांच के लिए पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच टीम पहले से ही मुस्तैद है.

वर्तमान समय में कोरोना के बिहार ( Bihar corona update ) में 25 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें पटना में सर्वाधिक 15, किशनगंज और समस्तीपुर में दो-दो और गोपालगंज, अररिया, भागलपुर, गया, रोहतास और वैशाली में एक-एक मरीज हैं. प्रदेश में अब तक 12,090 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है और प्रदेश का रिकवरी रेट 98.33% है. विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- Omicron Variant Update : पटना एयरपोर्ट पर सख्ती से की जा रही है कोरोना जांच

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details