पटना:कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ( Corona New Variant Omicron ) के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय काफी सावधानी बरत रहा है. विदेश यात्रा करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बीते 10 दिनों में गृह मंत्रालय ने विदेशों से पटना आए कई लोगों के नाम की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है. निर्देश दिया है कि सभी का कोरोना आरटी पीसीआर जांच सुनिश्चित कराया जाए. लेकिन राजधानी पटना में कोरोना जांच में सुस्ती ओमीक्रॉन के खतरे को निमंत्रण दे रही है.
यह भी पढ़ें- Omicron In Bihar: डीएमसीएच अलर्ट मोड में, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तैयार
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अब तक हाल के दिनों में विदेश यात्रा कर पटना लौटे 680 लोगों की सूची सौंपी गई है. जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा महज 177 लोग ही ट्रेस हो पाए हैं. इनमें से 132 की ही रिपोर्ट आई है. 45 लोगों की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच के लिए 3 लोगों को लगाया गया है. लोगों को ट्रेस करने का काम चल रहा है. जो लोग पटना में मिल रहे हैं उनका सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. काफी संख्या में लोग पटना में नहीं मिल रहे है.
रविवार को दुबई से आने वाले परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. परिवार के दंपत्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव थी, जबकि दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. ऐसे में दोनों पॉजिटिव यात्रियों यानी कि दंपत्ति का सैंपल फिर से कलेक्ट किया गया और क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया. इसमें महिला यात्री की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है और पुरुष यात्री की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि परिवार के दोनों बच्चे जो दुबई से वापस लौटे हैं, उन पर अभी विशेष नजर बनाए रखने की आवश्यकता है. क्योंकि वायरस अपना नेचर शो करने में कुछ दिन का समय लगाता है. हालांकि दुबई से लौटने वाले दंपत्ति ने फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी. दंपत्ति अपने बच्चों के साथ 10 दिनों पहले पटना लौटे थे. ऐसे में अब दंपत्ति के सैंपल का आईजीआईएमएस में जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है.